If You Have Any Query Whatsapp Me Click Here

ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग क्या है ? ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे ? - जाने हिंदी में

नमस्कार दोस्तों अगर आप इस पोस्ट पर आये है इसका मतलब ब्लॉग्गिंग के बारे में जानना चाहते है। और ब्लॉग्गिंग में रूचि रखते है। तो आज हम इस लेख में जानेंगे की ब्लॉग क्या है।

What Is Blog

ब्लॉग क्या है ?

सर्वप्रथम में बता दू की ब्लॉग एक प्रकार की ऐसी वेबसाइट है जिसमे द्वारा अपना Knowledge or Information शेयर कर सकते है। जब कोई अपने प्रश् या जानकरी के लिए गूगल पर सर्च करते है और जो रिजल्ट निचे दिखाई देता है वो सभी ब्लॉग होते है। वैसे ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट ही होती है लेकिन ब्लॉग में एक बात अलग होती है की ब्लॉग में बार बार पोस्ट डाल सकते हो। जिस प्रकार हम फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट पर अपनी पोस्ट डालते है वो वह सोशल मीडिया तक ही सिमित रहती है बल्कि ब्लॉग पर लिखी गयी जानकारी को लोग कही से भी देख सकते है।

ब्लॉग्गिंग क्या है ?

कोई भी प्रकारी की जानकारी और अपने विचार जब किसी ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से शेयर करते है उसको ही ब्लॉग्गिं कहते है। ये विचार और जानकारी कई प्रकार की हो सकती है
  • अपने स्वयं के विचार लिख सकते है
  • कोई जानकरी लिख सकते है
  • लोगो की मदद के लिए कोई लेख जानकरी लिख सकते है।
  • जैसे की ये ब्लॉग लिखा गया है आपके सवाल (ब्लॉग क्या है ?) के जवाब के लिए।

ब्लॉग्गिंग कितने प्रकार की होती है ?

ब्लॉग्गिंग दो प्रकार की होती है:
  1. Event Blogging
  2. Permanent Blogging

1. Event Blogging

  • इस प्रकार का ब्लॉग कुछ दिन तक ही चलता है। इस प्रकार का ब्लॉग किसी वार,त्यौहार, कोई घटना या फिर कोई ऐसी चीज जो कुछ दिन के लिए चलने वाली हो उस पर बनाया जाता है। कम समय में खूब पैसा कमाया जा सकता है। इस प्रकार के ब्लॉग को बनाने के लिए इस फील्ड में एक्सपर्ट बनना ज़रूरी है।

Permanent Blogging

  • इस प्रकार के ब्लॉग में समय और पैसा दोनों ज़्यादा लगाने पड़ते है।
  • इस प्रकार के ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए थोड़ा समय भी लग सकता है।
  • इस प्रकार की वेबसाइट ब्लॉग से ज़िंदगी भर के लिए कमाई कर सकते है।
  • आम तोर पर इस प्रकार के ब्लॉग उपयोग पैसा कमाने के लिए बहोत ज़्यादा किया जा रहा है।

ब्लॉगिंग कैसे करे

आमतौर पर ब्लॉग्गिंग चालू करने के लिए दो चीजों की ज़रुरत है
  1. डोमेन
  2. होस्टिंग

1. डोमेन

डोमेन नाम वह होता है जिस से ब्लॉग को ढूंढ सकते है। जैसे ही हमारा डोमेन नाम satishpadhiyar.in है। उसी प्रकार हर ब्लॉग का अपना एक अलग नाम होता है जिस प्रकार किसी व्यक्ति का नाम होता है उसी प्रकार ब्लॉग का अपना एक नाम होता है। (दो अलग अलग व्यक्ति का नाम एक हो सकता है पर ब्लॉग का एक ही नाम होता है।) डोमेन नाम खरीदना पडता है जो की रूपये देकर खरीद सकते है। (अगर अच्छे से मेहनत करके ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो डोमेन खरीद कर ब्लॉग्गिंग करे कृपया फ्री के डोमेन पे कम न करे) जाने: डोमेन कैसे ख़रीदे

2. होस्टिंग

होस्टिंग वह होता है जिसको डोमेन से कनेक्ट किया जाता है। डोमेन तो एक नाम है बल्कि होस्टिंग वो है झा पर ब्लॉग की साडी फाइल्स और पूरा डाटा होता है जो हमें वेबसाइट के रूप में दिखाई देता है। ब्लॉग पर कुछ भी लिखते है तो वह होस्टिंग में सेव होता है। जाने: होस्टिंग कैसे ले

ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे

  1. ब्लॉग्गिंग फ्री में भी शुरू कर सकते है।
  2. और पैसा देकर भी शुरू कर सकते है।

फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे ?

फ्री में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है और उस से भी पैसा कमा सकते है। सर्वप्रथम गूगल परअपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। उस अकाउंट में लॉगिन करके के बाद Blogger.com कॉम पर जाये। वह से फ्री में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है। उसमे एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। ये ब्लॉग्गिंग शुरू करने का सबसे सरल और आसान रास्ता है।

पैसा देकर ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे ?

अगर जल्दी पैसा कामना चाहते है तो पैसा देकर ही ब्लॉग्गिंग शुरू करे। इसके लिए होस्टिंग की ज़रुरत होगी। जो की इस वेबसाइट पर जाकर महीने के 40rs में होस्टिंग खरीद कर ब्लॉग्गिंग की जर्नी की शुरुआत कर सकते है। इसके लिए सिर्फ एक डोमैन नाम और होस्टिंग की ज़रुरत पड़ेगी । जाने : होस्टिंग कैसे ख़रीदे।

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए ?

किसी भी व्यक्ति का कोई भी प्रकार का कम करने के पीछे का ध्येय एक ही होता है पैसा कामना। इस ब्लॉग्गिंग के फील्ड में भी पैसा कमाने के लिए आना चाहते है। तो में बता दू की ब्लॉग्गिंग एक ऐसा फील्ड है जिसके द्वारा जितना चाहिए उतना पैसा कामना कहते है। ब्लॉग से पैसा कमाने का तरीका
  • Advertising
  • Affiliate links
  • Online courses
  • Products Sell
  • Donations
  • Ebooks
  • Etc........

Advertising

ब्लॉग्गिंग से पैसाकामने का बहोत ही चर्चित और सबसे आसान तरीका है Advertising। इसके लिए यूट्यूब की तरह ना तो एक हजार सब्सक्राइबर की ज़रुरत है और ना ही चार हजार घंटा वाच टाइम। बस कुछ पोस्ट की ज़रुरत है और उस से पैसा कामना चालू कर सकते है। अपने ब्लॉग पर Adverting चालू करके पैसा कमा सकते है। जाने: ब्लॉग पर Advertising कैसे चालू करे।

Affiliate links

अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रकार की affiliate Links से पैसा कमा सकते है। प्रचलित वेबसाइट जैसे: amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट के प्रोडक्ट्स की Affiliate Link को अपने ब्लॉग पर डाल कर पैसा कमा सकते है।

Online Course

अगर शिक्षक है और अपना खुद का कोई कोर्स बना कर कमाई करना चाहते है। तो ब्लॉग पर अपना खुद का कोर्स बना कर सेल करके कमाई कर सकते है।

Products Sell

अगर आपकी खुद की कोई दुकान है या आपके पस खुद का कोई प्रोडक्ट है और ऑनलाइन सेल्ल करना चाहते है तो ब्लॉग के माध्यम से सेल कर सकते है।

अन्य तरीके

  • ब्लॉग से लोगो को यूट्यूब पर भेज कर दोनों और से पैसा कमा सकते है।
  • ब्लॉग से लोगो को एंड्राइड अप्प पर भी पैसाकामा सकते है।
  • ब्लॉग पर किसी को स्पोंसर करके पैसा कमा सकते है।
  • ब्लॉग पर किसी कंपनी या व्यक्ति के बारे में लिख कर पैस कमा सकते है।
  • ब्लॉग पर डोनेशन वेबसाइट बना कर भी पैसा कमा सकते है।

ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते है ?

ब्लॉग से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है। ब्लॉग एक प्रकार से पैसा कमाने का अताह भंडार है। ये सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की तरह है।
  • ब्लॉग से पैसा कमाना ब्लॉग के टॉपिक पर निर्भर करता है।
  • इस बात पर भी निर्भर करता है की तरह का ब्लॉग लिख रहे है।
  • ब्लॉग पर किस तरह के लोग आ रहे है।
  • ब्लॉग पर आकर लोग क्या करते है।
  • ब्लॉग पर किस तरह की पोस्ट लिखी हुई है ?

ब्लॉग कैसे लिखे ?

एक अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए कई बातो का ध्यान रखना चाहिए:

एक ही भाषा में लिखे।

ब्लॉग ऐसी भाषा में लिखे ताकि लोगो को आसानी में समाज आये। हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, आदि भाषा में लिख सकते है। लेकिन प्रयास रहे की एक भाषा का ही प्रयोग करें की कोशिस कर। हां कुछ अर्थो में अलग भाषा का प्रयोग कर सकते है। जिस प्रकार इस पोस्ट में अंग्रेजी का प्रयोग किया गया हैं।
  • ब्लॉग को टॉपिक के हिसाब से लिखे जिस टॉपिक के बारे में लिख रहे है उस टॉपिक की साइज को बड़ा रखे।
  • किसी पॉइंट को हाईलाइट करे किसी को लिस्ट में लिखे।
  • ब्लॉग में सम्बंधित चीजों की इमेज ज़रूर लगाए।
  • ब्लॉग में संबायंधित लेख का लिंक ज़रूर डाले।
  • ब्लॉग का SEO ज़रूर करे।
  • आपने कीवर्ड को रिसर्च करके ही पोस्ट लिखे।

ब्लॉग्गिंग करते वक्त किन-किन  बातों का ध्यान रखना चाइये।

ब्लॉग्गिंग करना आसान भी नहीं है और कठिन भी नहीं है। अच्छे से मेहनत करे तो ब्लॉग से काफी पैसा कमा सकते है। निम्न बातो का ध्यान ज़रूर रखे -
  • कंटेंट को खुद ही लिखे कही से कॉपी पेस्ट ना करे।
  • ब्लॉग लिखने का उद्देश्य तय करे।
  • किस लिए ब्लॉग लिख रहे है?
  • आपको ब्लॉग से क्या फायदा होगा ?
  • ब्लॉग कौन- कौन पढ़ेगा?
  • ब्लॉग पढ़ने वाले को क्या फायदा होगा?
  • ब्लॉग पढ़ने वाला ब्लॉग पर क्यों आएगा ?

अपने मुख्य टॉपिक को ना छोड़े।

  • लगातार पोस्ट डालते रहे। (दिन में एक बार ,हफ्ते में एक बार ) निरंतरता ज़रूर रखे। धैर्य रखे किसी भी ब्लॉग को अच्छे से चलने में कुछ समय लग सकता है। अगर नए है तो चार - पांच महीने तक धैर्य ज़रूर रखे।
Satish Padhiyar

my name satish padhiyar. i am student.i live in rajasthan. now live in jaipur.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने