If You Have Any Query Whatsapp Me Click Here

Elyments app एक भारतीय social मीडिया App

तो दोस्तों क्या आप को पता है की आज एक भारतीय सोशल मीडिया एप्लीकेशन लांच हो गयी है जो की 5 जुलाई २०२० को भारत के उपराष्ट्रपति के द्वारा लांच की गयी है और उस एप्लीकेशन का नाम है Elyments app।

तो दोस्तों आज हम इसी एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले है की ये एप्लीकेशन क्या है और इसको कैसे उपयोग करना है और कैसे डाउनलोड करना है।


दोस्तों जब से आत्मनिर्भर भारत का नारा लगा है इंटरनेट पर आपको काफी कुछ बदलाव दिखने लगा है। और अभी हाल ही में भारतीयों द्वारा चीन में बने समान तथा चीन की मोबाइल एप्पलीकेशन का सम्पूर्ण बहिष्कार किया, भारत मे चीन में बनी ऍप को Google Play Store से हटा दिया तथा Tiktok जैसी प्रख्यात ऍप को भी अब अस्तित्व नही रहा और tiktok के साथ 58 अन्य ऍप्लिकेशन्स को भी google play store तथा App store से हटा दिया गया है। उसके सामने Chingari, Moj, Mitron जैसी भारतीय ऍप का उपयोग बढ़ा।

अब 5 जुलाई 2020 को Elyments नामक भारतीय सोशल मीडिया ऍप को भारत के उपराष्ट्रपति एम वैकेया नायडू द्वारा लॉन्च किया गया है। पर यह Elyments Kya Hai ( एलाइमेंट्स क्या है ?) इसके सवाल बने हुए है तो आइए इस विषय के बारे में विस्तार से जाने और समझे की ये elyments app क्या है।

Elyments App क्या  है?

Elyments एक भारतीय सोशल मीडिया ऍप है। इससे आप अपने अन्य परिजनों के सम्पर्क में रह सकते है, चैट और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हो। यह Elyments App कुछ कुछ Facebook और Whatsapp जैसा ही है।

सबसे अच्छी बात यह है कि यह खुद का स्वदेशी भारतीय ऍप है। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। हा एक बार आपको अजीब लग सकता है क्योंकि आप दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यूज़ कर रहे हो पर जैसे जैसे आप एलाइमेंट्स का उपयोग करते हो आप इसके आदि हो जाएंगे।

यह ऍप आपको गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर पर आसानी से प्राप्त हो जाएगी।

दोस्तों इस app को बनाने में करीब 1 हजार से ज्यादा IT प्रोफेशनल्स स्वदेशी ऐप को बनाने के लिए एक साथ आए हैं. इस अभियान के तहत श्री श्री रविशंकर (Ravi Shankar) के आर्ट ऑफ लिविंग ने एक भारतीय सोशल मीडिया सुपर ऐप ‘एलाइमेंट्स (Elyments)’ तैयार किया है.

Elyments ऐप के मालिक

नवीनतम आध्यात्मिक संगठन आर्ट ऑफ लिविंग (एओएल) है जिसने एक नया सोशल मीडिया ऐप, ईलाइमेंट लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य भविष्य में सुपर ऐप बनना है।

श्री श्री रविशंकर ने प्रमुख सीईओ के साथ हालिया सत्र के दौरान इस लॉन्च के बारे में दोहराया। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग 5 जुलाई, 2020 को एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, एलीमेंट्स ऐप एंड्रॉइड और आईओएस पर अपनी वेबसाइट के अनुसार पहले से ही है।

Elyments  ऐप में कई सारी खूबियां

Elyments App आपको Chating, Voice Calling, Video Calling, के फीचर प्रदान करता है, फोटोज का आदान प्रदान कर सकते है, साथ साथ इस ऍप में आपको अलग अलग 8 भारतीय भाषा का समावेश मिलता है जो यूजर को उपयोग में आसान बनाता है।

इस ऐप को बनाने के लिए बड़ी संख्या में IT एक्सपर्ट्स से काम लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस अकेले ऐप में वे सारी खूबियां होंगी, जिनके लिए लोग अभी अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. इसमें सोशल कनेक्टिविटी के साथ, चैटिंग, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉलिंग, ई-पैमेंट, ई-कॉमर्स जैसे फीचर्स होंगे. यह ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध होगा. प्राइवेसी एक्सपर्ट्स की मदद से यूजर्स के डाटा की सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

Elyments app के फायदे

अगर हम Elyments के फायदे की बात करे तो जैसे China में Facebook और Whatsapp चलाने पर पाबंदी है। चीन कोई भी दूसरे देश की बनी Android Application का इस्तेमाल नही करती बल्कि Made In China की ही ऍप का उपयोग करता है क्योंकि चीन यह नही चाहता कि उनके नागरिकों तथा उनके देश संबधी जानकारी तथा Data दूसरे देश को मालूम हो और उस Data का प्रयोग चीन में हो। उसी तरह हर देश अपना तथा अपनी जनता का निजी डेटा किसी अन्य देश को साझा नही करता।

चीन द्वारा बनाई कई ऍप हमारी निजी जानकारी तथा Data को स्टोर करती है तथा चीन में भेजती रहती है। हम समझते है कि कोई हमारा Data चुरा लेगा तो इसका हमे क्या नुकसान होगा पर यह एक बहुत ही गंभीर विषय है।

इस Data में आपका मोबाइल नंबर, आपका लोकेशन, आपके मोबाइल में सेव कॉन्टैक्ट यहाँ तक कि आपका ATM Card Number, CVV, इंटरनेट बैंकिंग जानकारी, और आपके खुद के बारे में कई सारी जानकारी जैसे कि आप क्या सर्च कर रहे है, क्या चैटिंग करते है , कोनसा काम आपको पसंद है, आप को क्या देखना पसंद है यहाँ तक कि स्मार्टफोन में रखा अलार्म का समय भी शामिल हो सकता है।

पूरे देश की यह छोटी छोटी जानकरी एक बहुत ही बड़ी विनाशक रूप ले लेता है जिसकी क़ीमत पूरे राष्ट्र को चुकानी पड़ सकती है। इस लिए यह Data किसी अन्य तक ना पहोंच कर अपने देश मे ही रहे और देश पर कोई आपत्ति ना इसी उद्देश्य को लेकर Elyments App को बनाया गया है।

Elyments में आपको ऑडियो तथा वीडियो कॉलिंग का लाभ प्राप्त होगा।

जैसे कि बात हुई भारत का डेटा भारत मे ही रहता है और अगर किसी अन्य को डेटा चाहिए हो तो इसके लिए सहमति होना आवश्यक होगा।

Elyments app में डाटा रहेगा सुरक्षित?

समूह की तरफ से दावा किया गया है कि कई महीनों तक लगातार इस ऐप का टेस्ट किया गया है. इसके लिए समूह की तरफ से कहा गया है कि यूजर्स का डाटा देश में ही रहेगा और कोई तीसरी पार्टी इसे चुरा नहीं सकेगी. इस समय यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और अब तक करीब एक लाख से ज्यादा यूजर्स इसे डाउनलोड भी कर चुके हैं.

रविवार, 5 जुलाई को देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने इस पहले देशी सोशल मीडिया ऐप एलाइमेंट्स को लॉन्च किया. लॉन्चिंग के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मौजूद रहे.

Elyments app को इनस्टॉल या डाउनलोड कैसे करे?

  • Elyments app को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको एक एंड्राइड मोबाइल फ़ोन या Iphone की जरूरत होगी क्युकी ये एक एंड्राइड और ios एप्लीकेशन है
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल का डाटा ऑन है अगर आपके मोबाइल में डाटा नहीं है तो आप wifi भी कनेक्ट करा सकते है।
  • उसके बाद आगे आपके पास एंड्राइड एप्लीकेशन है तो आपको प्ले स्टोर पर जाना है और iphone है तो app स्टोर पर जाना है।
  • उसके बाद आपको सर्च बार पर क्लिक करना है और उसमे एलीमेंट्स app टाइप करना है।
  • फिर आपको इनस्टॉल पर क्लिक कर देना है और एप्लीकेशन कुछ ही समय में आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगी।

Elymentas app पर account कैसे बनाये ?

  • Elyments app पर अकाउंट बनाने से पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Elyments app डाउनलोड करनी होगी और उसकी प्रकिया मैंने आपको ऊपर बता दी है की आपको यह एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करनी है
  • तो दोस्तों एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसमे Sign in पर क्लिक करना है अगर आपने पहले यह एप्लीकेशन use में नहीं ली है तो।
  • उसके बाद आपको होने मोबाइल नंबर ऐड करने है जिस नंबर से आप Elyments app पर अकाउंट बनाना चाहते है।
  • उसके बाद आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा वो OTP आपको एप्लीकेशन में डालना है।
  • उसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन देनी है जैसे की आपका नाम, DOB ये सब ही और उसके बाद Elyments app पर आपका अकाउंट बन जाएगा और आप इस एप्लीकेशन का आनंद ले सकते है।

देश में 50 करोड़ से भी ज्यादा हैं सोशल मीडिया यूजर्स

भारत में सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल बड़ी संख्या में किया जाता है. देश में करीब 50 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स हैं. इनमें से अधिकतर प्लेटफॉर्म्स में भारत के बाहर की कंपनियों का बोलबाला है. अब विदेशी कंपनियों के प्लेटफॉर्म्स पर डेटा प्राइवेसी को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है.

PM मोदी ने किया आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च

भारत-चीन के बीच हुई झड़प के चलते हाल ही भारत में 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश भर के टेक्नोलॉजी कम्युनिटी के लोगों को बढ़-चढ़कर आत्मनिर्भर भारतीय ऐप इनोवेशन चैलेंज में हिस्सा लेने का आग्रह किया है. मोदी ने कहा कि हमारे युवा आगे आएं और ट्विटर, फेसबुक और टिकटॉक जैसे भारतीय app बनायें, मैं भी इन्हें जॉइन करूंगा

ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है की हमारे देश के प्रधानमंत्री जी देश के युवा को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्शाहित कर रहे है

निष्कर्ष :

  • इस पोस्ट द्वारा हमने आपको Elyments App की पूरी जानकारी दी जैसे कि Elyments App क्या है ?
  • Elyments App के फीचर्स और Elyments app के फायदे क्या है ?

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे बताये, आपके कोई सवाल है तो कॉमेंट करे, पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Satish Padhiyar

my name satish padhiyar. i am student.i live in rajasthan. now live in jaipur.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने